आदेशानुसार M.Lib (MLIS)-सत्र-2025-26, प्रथम सेमेस्टर - दिसम्बर- 2025 में नामांकन हेतु UMIS द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रण के लिए दिनांक - 15-07-23 से 25-07-25 तक की तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन हेतु शुल्क विवरण पूर्व निर्धारित दर पर होगा, तथा इससे संबंधित कागजात पूर्व की तरह हीं होगा।