निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि बी. सी. ए. द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर जून 2025 के लिए Online परीक्षा - प्रपत्र भरने की तिथि 12.11.2025 से 13.11.2025 तक अंतिम रूप से विस्तारित की जाती है ।
नोटः Online परीक्षा - प्रपत्र भरने सम्बन्धित जानकारी पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.purneau.ac.in पर उपलब्ध है ।