सत्र 2025-29 में नामांकित विद्यार्थियों / महाविद्यालयों / अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि U.G. (Regular) के छात्रों का सूचीकरण (Registration) जिसका दिनांक 10.10.2025 तक online जमा करने की अन्तिम तिथि थी को दिनांक 18.10.2025 तक विस्तारित किया जायेगा।
छात्रों को निदेश दिया जाता है कि वे अपना Migration upload करने के साथ-साथ Migration की विवरणी भी upload करेंगे। उसके उपरान्त ही अपने सूचीकरण फार्म को Submit कर शुल्क जमा करेंगे तथा उसका Print out निकालकर अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे।
महाविद्यालय के Login में Registration Verification करने का बटन दिया गया है, जिसमें Registration Verification के पूर्व छात्र के अनुरोध पर उनके प्रोफाईल / विषय में यथा - पिता / माता का नाम, जन्म तिथि, Gender, Religion, Migration certificate / Migration Details एवं Minor Course-I (MIC-I), Multidisciplinary Course-I (MDC-I), MIL (AEC-I), Skill Enhancement Course (SEC-1) Value Added Course (VAC-I) में संशोधन कर सकते हैं।
महाविद्यालय में Registration Verification होने के उपरान्त छात्र अपने Login ID से Registration Slip Download कर सकते है।
महाविद्यालयों को निर्देश दिया जाता है कि Registration का Verification तुरंत करें।
U.G. (Regular) के लिए Registration fee structure | ||
01 | सभी Board से उत्तीर्ण छात्रों के लिए | कुल 600/- |