Lalit Narayan Mithila University
Darbhanga, Bihar
BLIS 3rd Merit List 2025
नामांकन सूचना - Bachelor of Library and Information Science (BLIS)
निदेशनुसार, 'पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान संस्थान' (स्ववित्तपोषित)
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में Bachelor of Library and Information Science (BLIS) पाठ्यक्रम सत्र 2025–26 में नामांकन हेतु शेष रिक्त सीटों पर तृतीय मेरिट लिस्ट की सूची एवं नामांकन सम्बन्धी जानकारी निम्न प्रकार संलग्न करते हुए सूचित किया जाता है कि चयनित छात्र/छात्राएँ निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन करते हुए दिनांक 06.08.2025 से 08.08.2025 तक संस्थान में आकर अपना नामांकन करा लें।
➢ नामांकन के समय निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन किया जाना है :-
-
नामांकन शुल्क 26,000 /–(छब्बीस हजार) रूपया एक मूसर (One time) देय होगा।
-
सभी चयनित छात्र/छात्राओं को अपना मूल सीएलसी/सीटीओ /डीएलसीसी जमा करना होगा।
-
ऐसे छात्र / छात्राएँ जो अन्य विश्वविद्यालय से हैं उनको मूल प्रवासन–प्रमाण पत्र (Migration) जमा करना होगा।
-
मूल मतदाता अंक–पत्र एवं वैध परिचय–पत्र (आधार कार्ड) लाना आवश्यक है।
-
आरक्षित श्रेणी के छात्र–छात्राओं को अपना मूल जाति (Cast Certificate) प्रमाण–पत्र लाना आवश्यक है।
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का लाभ प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को अध्ययन (2025–26) EWS प्रमाण–पत्र लाना आवश्यक है।
-
सत्यापन के पश्चात ही नामांकन ली जायेगी। ऐसे छात्र /छात्राएँ जिनका सत्यापन के क्रम में आवेदन प्रपत्र में गलत सूचना अंकित पाया जायेगा उनकी नामांकन उम्मीदवारि रद्द कर दी जायेगी।
-
चयनित छात्र /छात्राओं द्वारा निर्धारित समयसीमा के अन्दर नामांकन नहीं लेने के उपरांत उनका दावां स्वतः समाप्त हो जायेगा।
3rd Merit List
Edited By: Niraj Gupta
Edited On:
06 Aug 2025